मसूरी:पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद की बैठक संपन्न हुई. बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गये. इनमें माल रोड के बैरियरों सहित ईको शुल्क बैरियर को फास्टैग करने, विभिन्न स्थानों पर स्मार्ट पार्किग बनाने जैसे 60 से अधिक प्रस्ताव पास किए गये हैं. साथ ही कोल्हूखेत ईको बैरियर को ऋषि आश्रम के समीप स्थानांतरित करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया. वहीं कुछ प्रस्ताव स्थगित किए गये हैं.
नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षतापालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने की. बैठक में नगर पालिका के माल रोड के दोनों बैरियरों को अत्याधुनिक करवाने का प्रस्ताव पास किया गया. वहीं, मालरोड के बैरियरों सहित कोल्हूखेत स्थित ईको शुल्क बैरियर को फास्टैग करने का प्रस्ताव भी पास किया गया. बैठक में कोल्हूखेत ईको शुल्क बैरियर को ऋषि आश्रम के समीप पालिका सीमा पर स्थानांतरित करने का भी प्रस्ताव पास किया गया. इससे पालिका की आय में वृद्धि होगी. पालिका सीमा ऋषि आश्रम तक है. मैगी प्वांइट की सफाई व्यवस्था पालिका को करनी पड़ती है. बैठक में पिक्चर पैलेस से लंढौर रोड, स्प्रिंग रोड, पालिका प्रांगण में स्मार्ट कार पार्किग बनाये जाने व गांधी चौक पर दोपहिया वाहन पार्किंग बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया.