देहरादून:उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 18 सितंबर को शुरू होकर 5 नवंबर यानी आज से संपन्न होनी शुरू हो गई है. आज गंगोत्री धाम के कपाट 11.45 मिनट पर विधिविधान से बंद हो गए हैं. बीते रोज यानी 4 नवंबर को दीपावली के दिन 6 हजार 289 तीर्थ यात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए हैं. चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो चुके हैं. चारों धामों में अबतक 4 लाख 54 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं.
इस साल की चारधाम यात्रा कोरोना के कारण प्रभावित रही. जैसे ही सरकार यात्रा शुरू करने जा रही थी हाईकोर्ट ने अधूरी तैयारियों के कारण इसे रोक दिया था. जब यात्रा 18 सितंबर को शुरू हुई तो तमाम रिपोर्ट और रजिस्ट्रेशन के कारण यात्री परेशान रहे. जब सारे प्रतिबंध खत्म हुए तो फिर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.