उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम: दिवाली पर 6000 से ज्यादा यात्रियों ने किए दर्शन, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 4.5 लाख पार - Yamunotri Dham doors

4 नवंबर को यानी दीपावली के दिन 6 हजार 289 तीर्थ यात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए हैं. चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो चुके हैं. चारों धामों में साढ़े चार लाख से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं.

Chardham Yatra 2021
Chardham Yatra 2021

By

Published : Nov 5, 2021, 12:17 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 12:42 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 18 सितंबर को शुरू होकर 5 नवंबर यानी आज से संपन्न होनी शुरू हो गई है. आज गंगोत्री धाम के कपाट 11.45 मिनट पर विधिविधान से बंद हो गए हैं. बीते रोज यानी 4 नवंबर को दीपावली के दिन 6 हजार 289 तीर्थ यात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए हैं. चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो चुके हैं. चारों धामों में अबतक 4 लाख 54 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं.

इस साल की चारधाम यात्रा कोरोना के कारण प्रभावित रही. जैसे ही सरकार यात्रा शुरू करने जा रही थी हाईकोर्ट ने अधूरी तैयारियों के कारण इसे रोक दिया था. जब यात्रा 18 सितंबर को शुरू हुई तो तमाम रिपोर्ट और रजिस्ट्रेशन के कारण यात्री परेशान रहे. जब सारे प्रतिबंध खत्म हुए तो फिर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.

पढ़ें-PM का भाषण: 3 बार 'जय बाबा केदार' के जयघोष से शुरुआत, बोले- समय के दायरे से नहीं डरता भारत

धाम4 नवंबरअब तक पहुंचे तीर्थयात्री
गंगोत्री धाम 120 32,841
यमुनोत्री धाम 74 33,046
केदारनाथ धाम 2,604 2,36,580
बदरीनाथ धाम 3,491 1,42,978
हेमकुंड साहिब - 9165
कुल 6289 4,54,610

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे केदारनाथ धाम:आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने धाम में पूजा-अर्चना की. आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया.

Last Updated : Nov 5, 2021, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details