देहरादून:प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन उल्लंघन के मामले भी कुछ कम नहीं हैं. राज्य में बुधवार को लॉकडाउन उल्लंघन में कुल 9 मुकदमे पंजीकृत किए गए. जिसके तहत 652 लोगों को गिरफ्तार किया गया. ऐसे में राज्य में लॉकडाउन नियम तोड़ने वाले कुल 4271 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि इस दौरान 58 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
कोरोना से बचाव को लेकर सोशल-डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले 6572 लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. जबकि मास्क न पहनने वाले 70505 लोगों के खिलाफ प्रदेश भर में अब तक चालानी कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही क्वारंटाइन का पालन न करने वाले 735 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. जबकि सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के दौरान अफवाह फैलाने पर 211 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई.
उत्तराखंड में अब तक 11 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक इतने लोगों पर हुई सख्त कार्रवाई
लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 58 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं बुधवार को लॉकडाउन उल्लंघन में कुल 9 मुकदमे पंजीकृत किए गए.
वहीं कोरोना संक्रमित संवेदनशील स्थानों में ड्यूटी करने वाले 702 पुलिसकर्मी अभी तक क्वारंटाइन किए जा चुके हैं. इसमें से 676 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं. हालांकि प्रदेश भर में अभी तक 12 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
इन जिलों में पुलिस कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव
हरिद्वार- 3
देहरादून- 1
चंपावत- 2
पौड़ी गढ़वाल- 1
उधम सिंह नगर- 2
नैनीताल- 2
वहीं अनलॉक-2 में ढील के बावजूद अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर वाहनों के दौड़ाने का सिलसिला जारी है. ऐसे में मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत अभी तक प्रदेश भर में 1,18,422 वाहनों का चालान किया जा चुका है. जबकि 10810 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने की कार्रवाई के तहत 07.30 करोड रुपए संयोजक शुल्क वसूला गया है.