देहरादून: उत्तराखंड खाद्य विभाग की मुहिम अब रंग लाती भी दिखाई दे रही है. राज्य में 50,000 से ज्यादा लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिए हैं. इस तरह प्रदेश में अपात्र लोगों को योजना के लाभ से बाहर करते हुए जरूरतमंद और पात्र लोगों को इसका फायदा देने की कोशिश की जा रही है.
खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने विधानसभा में 'अपात्र को ना, पात्र को हां' अभियान को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अभी तक राज्य में सरेंडर किए गए राशन कार्डों की जानकरी दी. उन्होंने कहा अब तक इस योजना के तहत राज्य में 58,374 लोगों ने स्वेच्छा से अपने राशन कार्ड सरेंडर किए हैं, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. अभी तक राज्य में जाने अनजाने में अपात्र राशन कार्ड धारक, मुफ्त राशन का फायदा उठा रहे थे, लेकिन अब पात्रों तक ये राशन पहुंचाने का काम सरकार करने जा रही है.