उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: होली के हुड़दंग में 55 लोग पहुंचे अस्पताल, 19 हुए भर्ती - accidents in Dehradun on the day of Holi

होली के दिन दून अस्पताल में 55 लोग पहुंचे, जो दुर्घटना में घायल हो गये थे. इसके अलावा देर रात तक दून अस्पताल में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा.

more-than-50-accident-cases-reached-doon-hospital-on-the-day-of-holi
होली के दिन दून अस्पताल पहुंचे 50 से अधिक दुर्घटना के मामले

By

Published : Mar 19, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 3:42 PM IST

देहरादून: हर बार की तरह इस साल भी होली के दिन मारपीट व दुर्घटना के कई घायल दून अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचे. शुक्रवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में करीब 55 लोग दुर्घटना की वजह से अपना इलाज कराने पहुंचे. इनमें से कुछ तो प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया. इनमें से कुछ को भर्ती करना पड़ा.

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ एनएस खत्री के मुताबिक करीब 19 लोगों को भर्ती करना पड़ा. उन्होंने बताया कि इस बार मारपीट के केस की संख्या कम रही है. लेकिन एक्सीडेंट के केसे की संख्या ज्यादा रही. उन्होंने बताया दून अस्पताल की इमरजेंसी में दो मेडिकल अफसरों की ड्यूटी लगाई गई थी, ताकि किसी मरीज को कोई दिक्कत ना हो. वहीं अस्पताल की इमरजेंसी में होली के दिन करीब 250 लोग ऐसे भी थे, जो बीमारियों की शिकायत लेकर इमरजेंसी पहुंचे थे.

देहरादून: होली के हुड़दंग में 55 लोग पहुंचे अस्पताल

पढ़ें-जब कार्यवाहक CM पुष्कर सिंह धामी ने छेड़ा सुरों का राग, लोग थिरकने पर हुए मजबूर

इस बार शराब के नशे के कारण भी कई लोग अस्पताल पहुंचे. मरीजों के पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. उधर कोरोनेशन अस्पताल इमरजेंसी में भी सड़क हादसे और केमिकल वाले रंगों की वजह से हुई परेशानियों से ग्रसित लोग पहुंचे.

Last Updated : Mar 19, 2022, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details