देहरादून: हर बार की तरह इस साल भी होली के दिन मारपीट व दुर्घटना के कई घायल दून अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचे. शुक्रवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में करीब 55 लोग दुर्घटना की वजह से अपना इलाज कराने पहुंचे. इनमें से कुछ तो प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया. इनमें से कुछ को भर्ती करना पड़ा.
दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ एनएस खत्री के मुताबिक करीब 19 लोगों को भर्ती करना पड़ा. उन्होंने बताया कि इस बार मारपीट के केस की संख्या कम रही है. लेकिन एक्सीडेंट के केसे की संख्या ज्यादा रही. उन्होंने बताया दून अस्पताल की इमरजेंसी में दो मेडिकल अफसरों की ड्यूटी लगाई गई थी, ताकि किसी मरीज को कोई दिक्कत ना हो. वहीं अस्पताल की इमरजेंसी में होली के दिन करीब 250 लोग ऐसे भी थे, जो बीमारियों की शिकायत लेकर इमरजेंसी पहुंचे थे.