देहरादून: उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रवासियों को घर लाने की प्रक्रिया लगातार जारी है. इसी कड़ी में अब तक घर वापसी के लिए हो चुके 1 लाख 98 हजार 584 पंजीकरण में से राज्य सरकार 51 हजार 394 लोगों को वापस ले आयी है.
परिवहन सचिव और प्रवासियों की घर वापसी के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी शैलेश बगोली ने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा विकसित की गई वेबसाइट पर अब तक 1 लाख 98 हजार 584 लोग घर वापसी के लिए पंजीकरण कर चुके हैं. जिनमें से राज्य सरकार अब तक 51 हजार 394 लोगों की घर वापसी करा चुकी है. इसमें से 13,799 हरियाणा से, 11,970 उत्तर प्रदेश से, 9,452 दिल्ली से, 7,163 चंडीगढ़ से, 2,981 राजस्थान से, 2,438 पंजाब से, 1060 गुजरात से और अन्य राज्यों से 1032 लोगों को वापस लाया जा चुका है.