उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस तरह पुलिस की नजर में कैद हो रहा है दून शहर, हर तरफ है कैमरे की नजर

सैकडों हाईटेक सीसीटीवी कैमरों की नजर से देहरादून की कानून व्यवस्था बदल रही है. इससे ट्रैफिक कंट्रोल से लेकर आपराधिक गतिविधियों की मॉनिटरिंग भी की जारी रही है.

more than 500 high-tech CCTV cameras installed in Dehradun to look out traffic control and Law and order
हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से बदल रही दून की कानून व्यवस्था

By

Published : Apr 7, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 5:37 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में ट्रैफिक कंट्रोल से लेकर अपराधिक गतिविधियों पर विशेष तौर पर नजर रखने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 500 से अधिक हाईटेक तकनीक के सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए गए हैं. एडवांस मॉडल के इन उपकरणो व संसाधनों की मदद से बेहतर कानून व्यवस्था को स्मार्ट पुलिसिंग के रूप में स्थापित किया जा सकेगा.

लगाए गए अत्याधुनिक ऑटोमेटिक सीसीटीवी कैमरों की खूबियां

  1. ऑटोमेटिक नंबर प्लेट डिटेक्शन कैमरा.
  2. रेड लाइट वॉयलेशन.
  3. स्पीड वॉयलेशन डिटेक्टर कैमरा.
  4. देहरादून शहर के सभी एग्जिट और एंट्री प्वाइंट पर ऐसे हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिनकी मदद से ऑटोमेटिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का डाटा कलेक्ट हो सकता है.
    कंट्रोल रूम
  5. शहर के संवेदनशील स्थानों के साथ ही संभावित अपराधिक घटनाओं वाले स्थानों पर ऐसे हाई रेजुलेशन क्वालिटी वाले आधुनिक कैमरे भी लगाए गए हैं, जिसकी मदद से 30 से 50 मीटर की दूरी तक तस्वीर को साफतौर पर देखा-परखा जा सकता है. किसी भी अपराधी घटनाक्रम के समय पुलिस जांच पड़ताल कर सफ़ल तरीके साक्ष्य-सबूतों के आधार पर केस वर्क आउट किया जा सकता है.
  6. वहीं, स्मार्ट सिटी के तहत कुछ ऐसे हाईटेक कैमरे भी शहर में लगाए गए हैं, जिनसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की व्यवस्था बनाई गई है, ताकि किसी तरह के क्राइम सीन और अपराधिक घटना कर भागने वाले अपराधी को आराम से डिटेक्ट किया जा सके.
  7. चोरी की गई गाड़ी के नंबर प्लेट को आसानी से डिटेक्ट करने वाले कर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे स्थापित.
  8. संवेदनशील स्थानों में निगरानी, संभावित स्थान जहां संदिग्ध वस्तुओं रखा जा सकता है उनको डिटेक्ट कर विशेष डेटाबेस हाईटेक सीसीटीवी स्थापित.
  9. ट्रैफिक कंट्रोल से लेकर अपराधिक घटनाओं की मॉनिटरी में मददगार हाईटेक सीसीटीवी कैमरे

देहरादून जिला अधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए आधुनिक एडवांस टेक्नोलॉजी के इन सीसीटीवी कैमरे से न सिर्फ ट्रेफिक वायलेशन में चालान काटने में मदद मिल रही है, बल्कि शहर में आपराधिक घटनाओं पर मॉनिटरिंग कर किसी भी केस को वर्कआउट करने और अपराधियों को धरपकड़ करने में यह पुलिस को काफी मददगार हो रहे हैं.

हाईटेक सीसीटीवी कैमरे

स्ट्रीट क्राइम से लेकर भीड़ एसेसमेंट में मददगार हाईटेक सीसीटीवी कैमरे

बता दें कि, स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर भर में लगने वाले हाईटेक टेक्नोलॉजी के सीसीटीवी कैमरे से न सिर्फ ट्रैफिक कंट्रोल में मदद मिल रही है. बल्कि बहुउद्देशीय इन सीसीटीवी कैमरे से अपराध को नियंत्रण करने में भी पुलिस को यह कैमरे मददगार साबित हो रहे हैं. इतना ही नहीं शहर भर के भीड़ एसेसमेंट और सड़कों के स्ट्रीट क्राइम कंट्रोल में भी यह हाईटेक कैमरे पुलिस को सहायता कर रहे हैं.

हाईटेक सीसीटीवी कैमरे

देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के मुताबिक यह सभी आधुनिक स्मार्ट कैमरे हैं, जो न सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काम कर रहे हैं, बल्कि यह कैमरा खुद-ब-खुद हर तरह के एसेसमेंट को ऑटोमेटिक रूप काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं इन अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे से पुलिसिंग के हर तरह के डाटा कलेक्शन भी तैयार किया जा रहा है.

हाईटेक कैमरों से बदल रही दून की कानून व्यवस्था.

एसएसपी के मुताबिक शुरुआती मोड में इन कैमरों की मदद से एक बेहतर पुलिसिंग की तरफ कदम आगे बढ़ रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इनकी और अधिक संख्या बढ़ने की चलते ट्रैफिक से लेकर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में बड़ी मदद मिलेगी.

Last Updated : Apr 8, 2021, 5:37 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

cctv

ABOUT THE AUTHOR

...view details