देहरादूनःधर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ 2021 की शुरुआत में अब बहुत कम वक्त शेष रह गया है. ऐसे में कोरोना संकटकाल के बीच पूरा सरकारी अमला इन दिनों कुंभ मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. इसी के तहत आइटीडीए (इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट अथॉरिटी) देहरादून की ओर से हरिद्वार कुम्भ मेला क्षेत्र में 500 से अधिक सर्विलांस कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसमें हरिद्वार के साथ ही ऋषिकेश और मुनिकीरेती का इलाका भी शामिल है.
500 से अधिक सर्विलांस कैमरे लगाने की तैयारी. पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: दीवारों पर चित्र बनाकर दिखाई जाएगी रामलीला
इसके लिए एक तरफ हरिद्वार में विशेष कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ राजधानी देहरादून स्थित आईटीडीए कार्यालय में भी विशेष कंट्रोल रूम तैयार कर इन सर्विलांस कैमरों से मॉनिटरिंग की जाएगी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए आईटीडीए के निदेशक अमित सिन्हा ने बताया कि फिलहाल सर्विलांस कैमरों की फिटिंग का कार्य जारी है. साथ ही जहां-जहां कैमरे लग चुके हैं. वहां से लगातार इन सर्विलांस कैमरों के ट्रायल का काम भी शुरू कर दिया गया है ताकि महाकुंभ मेले की शुरुआत से पहले पूरे हरिद्वार मेला क्षेत्र को श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित बनाया जा सके.