देहरादूनःउत्तराखंड में अब तक 1075 कोरोना के कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य स्थापना के दिन सोमवार को कुल 10 मरीजों की मौत हुई. आज मरने वाले मरीजों में अधिकतर मरीज 50 साल या इससे ऊपर की उम्र के थे. केवल 2 मरीज ऐसे थे जो 50 साल से कम उम्र के थे. उत्तराखंड में यदि कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों का आकलन किया जाए तो पता चलता है कि प्रदेश में कुल मौतों के 50% से भी ज्यादा मौतें राजधानी देहरादून में ही हुई है.
राजधानी देहरादून में अब तक कुल 612 कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर नैनीताल है, जहां पर 151 मरीजों की मौत हुई है. इसी तरह तीसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है, जहां पर कुल 125 मरीजों की मौत हुई है. उधम सिंह नगर जिले में कुल 97 मरीजों की मौत हुई है.