देहरादून: उत्तराखंड में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण लगातार चिकित्सा लोगों से संवाद बनाते हुए अटल आयुष्मान योजना के तहत लोगों को लाभ दिए जाने को लेकर बातचीत कर रहा है. इस दिशा में प्राधिकरण ने देहरादून के हिमालयन अस्पताल और महंत इंद्रेश अस्पताल के प्रबंधन से ही बात की और योजना के लाभार्थियों से पैसा लिए जाने की स्थिति में उन्हें लौटाने के निर्देश भी दिए.
उत्तराखंड में तमाम अस्पतालों से शिकायतें आती रही हैं कि अटल आयुष्मान योजना से जुड़ा कार्ड होने के बावजूद भी मरीजों व उनके तीमारदारों से पैसों की वसूली की गई है. इन्हीं शिकायतों के आधार पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सख्ती बरतते हुए ऐसे अस्पतालों से मरीजों के पैसे वापस करने को लेकर सख्त कदम उठाए इसी का नतीजा है कि राज्य के 22 सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों से 102 लाभार्थियों को ₹49,73,351 रुपए वापस कराए जा चुके हैं. राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की तरफ से वर्चुअल रूप में हिमालयन अस्पताल से भी इस संबंध में बातचीत की गई. इसमें पाया गया कि हिमालयन अस्पताल में कुल 1590 कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया गया है, जिसमें से 652 आयुष्मान कार्ड धारक भी शामिल हैं. हिमालयन अस्पताल की तरफ से कहा गया कि किसी कारणवश यदि अटल आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से धनराशि ली गई होगी तो वह उस धनराशि को लाभार्थियों को वापस लौटा देंगे.