देहरादून: उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लंघन मामलों में पुलिस की कार्रवाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. अभी तक प्रदेश भर में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 4,133 मुकदमे डिजास्टर व महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि अब तक 47,645 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइंस के उल्लंघन के मामले भी लगातार रिकॉर्ड स्तर पर जाते दिखाई दे रहे हैं. 26 जून को लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में प्रदेश भर में 8 मुकदमे दर्ज किए हैं. साथ ही 856 लोगों को गिरफ्तार किया गया.