उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में रिकॉर्ड स्तर पर पुलिस की कार्रवाई, अब तक 47 हजार से ज्यादा गिरफ्तारी

राज्य में अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के चलते 86,916 वाहनों का चालान किया जा चुका है, जबकि 9,429 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जा चुकी है.

uttarakhand-police-action-in-lockdown
लॉकडाउन उल्लंघन मामलें में रिकॉर्ड स्तर पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jun 26, 2020, 8:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लंघन मामलों में पुलिस की कार्रवाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. अभी तक प्रदेश भर में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 4,133 मुकदमे डिजास्टर व महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि अब तक 47,645 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइंस के उल्लंघन के मामले भी लगातार रिकॉर्ड स्तर पर जाते दिखाई दे रहे हैं. 26 जून को लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में प्रदेश भर में 8 मुकदमे दर्ज किए हैं. साथ ही 856 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2725 पहुंची, अब तक 37 की मौत

वहीं, राज्य में बेवजह सड़कों पर अनावश्यक रूप से वाहनों को दौड़ाने का मामला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के चलते 86,916 वाहनों का चालान किया जा चुका है. जबकि 9,429 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई है. जिसके तहत अभी तक 5.14 करोड़ रुपए वसूले जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details