उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरीः 40 से ज्यादा लोगों को किया गया होम क्वारेंटाइन, स्थानीय ने जताया एतराज - Home quarantine.

लॉकडाउन-3 में सरकार ने लोगों को अपने घर वापस आने की छूट दी है, जिसको लेकर दिन प्रतिदिन लोगों का अपने घर वापस आने का आंकड़ा बढ़ रहा है. जिसके चलते रविवार को 40 से ज्यादा लोग मसूरी पहुंचे, जिनको प्रशासनिक टीम ने होम क्वारंटाइन किया है.

Mussoorie
मसूरी में 40 से ज्यादा लोगो को किया गया होम क्वारेंटाइन

By

Published : May 10, 2020, 9:52 PM IST

Updated : May 25, 2020, 6:04 PM IST

मसूरी: लॉकडाउन पार्ट 3 में सरकार ने लोगों को अपने घर वापस आने की छूट दी है, जिसको लेकर दिन प्रतिदिन लोगों का अपने घर जाने का आंकड़ा बढ़ रहा है. जिसके चलते रविवार को 40 से ज्यादा लोग मसूरी पहुंचे, जिनको प्रशासनिक टीम ने होम क्वारंटाइन किया. क्वारंटाइन किए गए लोगों में दिल्ली से 17, सहारनपुर से 12, हरियाणा से 4, बिजनौर से 7 लोग शामिल थे.

फार्मासिस्ट अखिलेश रावत ने बताया कि रविवार को अब तक मसूरी आए हुए लोगों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है, ऐसे में देर रात तक 40 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया, जबकि अभी लिस्ट के मुताबित और लोग भी बाकी हैं, जिनको सोमवार को होम क्वारंटाइन किया जाएगा.

पढ़े-MOTHER'S DAY: बच्चों के पालन-पोषण के लिए भीख मांग रही मां

उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन किए जा रहे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही उनको निर्देश दिए गए हैं कि 14 दिनों तक वह अपने घरों में ही रहें और अगर कोई भी व्यक्ति होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़े-पुलिस से उलझ गए घर जाने की जिद पर अड़े प्रवासी मजदूर

वहीं, मसूरी के स्थानीय निवासियों ने बाहर से आने वाले लोगों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरीके से लोग रोज बाहर से मसूरी आ रहे हैं, उससे तय है कि मसूरी में कोरोना वायरस का संक्रमण कभी भी फैल सकता है.

पढ़े-Covid-19: महाराष्ट्र से ऑटो के जरिए उत्तराखंड आए 4 लोग, टेस्ट में सभी कोरोना पॉजिटिव

दरअसल, उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में कोरोना वायरस का एक एक्टिव केस मिलने से चिंता साफ तौर पर देखी जा सकती है, ऐसे में सरकार को बाहर से आने वाले लोगों को देहरादून में ही इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन करने के बाद ही उनको अपने क्षेत्र में भेजा जाना चाहिए, जिससे वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Last Updated : May 25, 2020, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details