देहरादून: कोरोना वायरस जैसे जानलेवा संक्रमण का खतरा अधिकांश 50 साल से अधिक उम्र के लोगों पर होने के बावजूद राज्य के पुलिस तंत्र में अब भी 384 वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को फ्रंटलाइन ड्यूटी पर तैनात किया गया है. जबकि, इस मामले में शुरुआती दिनों में ही पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों को आदेश पारित कर यह कहा गया था कि संक्रमण का खतरा 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों को न हो, इसको देखते हुए उनको कोरोना फ्रंटलाइन ड्यूटी की जगह ऑफिस ड्यूटी पर तैनात किया जाए.
इस मामले में पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने भी माना है कि शुरू में ही आदेश देने के बावजूद 55 साल से अधिक के 384 सीनियर पुलिसकर्मियों से कोरोना के खिलाफ 'जंग' में फ्रंटलाइन ड्यूटी दिया जाना बेहद लापरवाही का मामला है. एक बार फिर राज्य के सभी 13 जिलों में पुलिस अधिकारियों को इस बात के सख्त निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को फ्रंटलाइन ड्यूटी से हटाकर ऑफिस ड्यूटी में तैनात किया जाए.