देहरादून:उत्तराखंड में सितंबर महीने की शुरुआत के साथ चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. मानसून सीजन (Monsoon season) का समय खत्म होने की तरफ है और ऐसे में श्रद्धालु भी चार धाम की तरह बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. लिहाजा, सरकार की तरफ से चारों धामों में फिर से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कोशिशें शुरू कर दी गई है.
बता दें कि मानसून सीजन में चारधाम यात्रा (Chardham yatra) थम जाती है और श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम हो जाती है लेकिन सितंबर महीना आने के साथ ही एक बार फिर श्रद्धालुओं का तांता चारधाम में लगना शुरू हो जाता है. मानसून सीजन के अंतिम समय से ही श्रद्धालु चारधाम की तरफ रुख करने लगते हैं. फिलहाल, करीब 25000 से ज्यादा श्रद्धालु प्रतिदिन चार धाम में पहुंच रहे हैं. कुल श्रद्धालुओं की संख्या देखे तो चारों धामों में अब तक करीब 34 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.