देहरादून :उत्तराखंड में दिसंबर का महीना शुरू होते ही कोरोना के नए मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. अंदाजा लगाइए कि दिसंबर में 6 दिनों के अंदर ही 3000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं. उधर, रिकवरी रेट भी स्थिर है, तो पॉजिटिविटी रेट भी पांच प्रतिशत से ज्यादा बना हुआ है. वहीं, रविवार को मसूरी में 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. लोगों ने पालिका प्रशासन से शहर को सैनिटाइज करने की मांग की है.
उत्तराखंड में एक तरफ दिसंबर के महीने में 6 दिनों के अंदर ही 54 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना के मामले भी 3000 से ज्यादा हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो 6 दिनों में 3202 कोरोना के मामले आए हैं. जिसमें 4 और 5 दिसंबर को नए कोरोना के मरीजों की संख्या 600 से ज्यादा रही है. राज्य में लंबे समय से रिकवरी रेट 90.56% ही बना हुआ है.
एक वक्त था, जब प्रदेश में रिकवरी रेट 91% पहुंच गया था, लेकिन अब इसमें कुछ कमी देखी गई है. प्रदेश में कुल सैंपल का पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 5.48% है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्रियों से बैठक करते हुए रिकवरी रेट को 5% से कम करने की बात कही थी, लेकिन सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी अभी पॉजिटिविटी रेट 5% से ज्यादा बना हुआ है.
पढ़ेंः आंदोलनरत किसानों को लेकर कांग्रेस ने रखा पक्ष, गिनाईं समस्याएं