देहरादून: उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल, टिहरी जैसे अन्य पर्यटक स्थलों पर गाइडलाइन का उल्लंघन कर भारी तादाद में आने वाले पर्यटकों पर नियमानुसार रोकने की कार्रवाई शनिवार से शुरू कर दी गई है. एक दिन पहले से जारी किए गए प्रशासन के आदेश के बावजूद कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन हुआ. वीकेंड पर मसूरी जैसे पर्यटक मार्गों पर भारी-भीड़ के कारण सड़कों पर जाम लगा रहा. जिसकी वजह से पर्यटक घंटों मसूरी ,ऋषिकेश, लैंसडाउन जाने वाले मार्गों पर फंसे रहे.
शनिवार से लागू कोरोना गाइडलाइन इंफोर्समेंट के तहत सहारनपुर (यूपी) से देहरादून पहुंचने वाले आशारोड़ी चेक पोस्ट सहित रायपुर से मसूरी जाने वाले डायवर्जन किमाड़ी और देहरादून के राजपुर से मसूरी जाने वाले कुठालगेट पर गाइडलाइन उल्लंघन करने वाले 3 हजार से अधिक पर्यटक वाहनों को पुलिस ने चेकिंग कर वापस भेजा. इन तीनों चेक पोस्ट से मसूरी जाने वाले 3 हजार से अधिक वाहनों में सवार पर्यटकों के पास न तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन था और ना ही कोविड की निगेटिव रिपोर्ट. इतना ही नहीं वापस लौटाये गये लोगों के पास होटल की बुकिंग भी नहीं थी. जिसके कारण इनको अलग-अलग चेक पोस्ट से वापस भेज दिया गया.
पढ़ें-महंगी बिजली यूनिट के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, बिल की प्रति जलाकर जताया विरोध
उधर देहरादून से राजपुर होकर मसूरी जाने वाले कुठालगेट चेक पोस्ट पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. जिसके कारण हजारों की संख्या में वाहन सड़कों पर जाम में फंसे रहे. कुछ समय पश्चात नियम विरुद्ध जाने वाले वाहनों को वापस करते ही जाम से लोगों को राहत मिली. जानकारी के अनुसार देहरादून के राजपुर कुठालगेट से कोरोना नियम विरुद्ध मसूरी जाने वाले 1500 चार पहिया वाहन और 500 से अधिक दोपहिया वाहनों पुलिस टीम ने वापस भेजा.