देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेश में लागू लॉकडाउन उल्लंघन के मामले लाख प्रयासों के बावजूद भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य में लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में अब तक 28 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं सवा तीन करोड़ रुपये की वसूली भी की जा चुकी है.
6 जून शनिवार को प्रदेश भर में लॉकडाउन नियम तोड़ने के अंतर्गत कुल 54 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिसके तहत 861 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में अभी तक राज्य में कुल 3676 मुकदमे पंजीकृत किए जा चुके हैं. जबकि 28437 लोगों को अभी तक गिरफ्तार भी किया जा चुका है.