देहरादून: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा ने बारिश के बाद एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ा है. बदरीनाथ धाम में जहां अभीतक 10 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे तो वहीं 9 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.
इसके अलावा गंगोत्री धाम की बात करें तो यात्रा सीजन में 485590 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. वहीं यमुनोत्री धाम में यात्रियों को आंकड़ा 428978 पहुंच गया है. चारों धाम के साथ ही श्री हेमकुंड साहिब में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे है. 22 सितंबर तक 231208 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब दरबार में दर्शन करने लिए पहुंचे.