उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दूर हुई लंढौर कम्युनिटी अस्पताल की परेशानी, तीन दिन में मिला 27 लाख से अधिक का दान

लंढौर कम्युनिटी अस्पताल सोशल में वेंटिलेटर की कमी अब जल्द ही दूर हो जाएगी. सोशल मीडिया के जरिए तीन दिन में मिला वेंटिलेटर के लिए 27 लाख से अधिक का दान मिला है.

Landour Community Hospital
तीन दिन में मिला 27 लाख से अधिक का दान

By

Published : Apr 25, 2021, 8:53 PM IST

मसूरी: रविवार को मसूरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 39 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल किट देकर घरों पर ही क्वारंटाइन कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर कोरोना काल के इस दौर में लंढौर कम्युनिटी अस्पताल में वेंटिलेटर की कमी को दूर करने के लिए दानदाताओं ने तीन दिन में 27 लाख 23 हजार रूपये दिए हैं. अस्पताल में वेंटिलेटर लगने से मसूरी शहर एवं आसपास के जौनपुर क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा.

बता दें मसूरी शहर के उपजिला चिकित्सालय (सिविल अस्पताल) में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की कोरोना जांच की गयी. जिसमें रेपिड एंटीजन टेस्ट में 23 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं, रेपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट मिलाकर रविवार को मसूरी में कुल 39 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं.

388 लोगों ने दान दिये 27 लाख 23 हजार

शहर की स्वास्थ्य सेवाओं को देखते हुए शहर के लंढौर कम्युनिटी अस्पताल में वेंटीलेटर की कमी को दूर करने के लंढौर के स्थानीय निवासी बीनू थॉमस ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाया. जिसमें लोगों से वेंटिलेटर के लिए दान की मांग की गई. पोस्ट में बताया गया कि वेंटिलेटर के लिए 11 लाख 50 हजार रूपये की आवश्कता है. सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश मिलते ही लोगों ने इस मुहीम में बढ़-चढ़कर सहयोग किया. तीन दोनों में ही कमुनिटी अस्पताल को 388 लोगों ने 27 लाख 23 हजार की धनराशि दान दी.

80 सालों से सेवा दे रहा अस्पताल

बता दें लंढौर कम्युनिटी अस्पताल पिछले 80 सालों से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है. इस सम्बंध में कम्युनिटी अस्पताल के प्रबंधक डॉ जार्ज ने बताया कि ये दान का पैसा अस्पताल प्रबंधन ने एकत्र नहीं किया है. यह बीनू थॉमस ने सोशल मीडिया के माध्यम से किया है. उन्होंने कहा मसूरी विधायक ने यहां अच्छी सुविधा के साथ ही डॉक्टरों की व्यवस्था भी की है. ऐसे में लंढौर कम्युनिटी अस्पताल अन्य रोगियों के स्वास्थ लाभ में मदद करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details