देहरादून:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े 25 लाख के पार पहुंच गई है. आज शाम 8 बजे तक चारों धामों में 25,84,572 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए हैं, जबकि आज कुल 8,499 तीर्थ यात्री चारों धाम पहुंचे हैं.
केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्या:केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 8,67,326 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. वहीं, आज शाम 8 बजे तक 2,792 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 9,34,072 तीर्थ यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. आज शाम 8 बजे तक 3,943 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 18,01,398 पहुंच गई है.
गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रियों की संख्या:गंगोत्री धाम में 3 मई यात्रा शुरू होने से अभी तक 4,43,171 और यमुनोत्री धाम में 3,40,003 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आज शाम 8 बजे तक गंगोत्री में 1,240 और यमुनोत्री में 524 तीर्थयात्रियों ने आशीर्वाद लिया है. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 7,83,174 हो गई है. वहीं, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में अब तक 1,27,069 तीर्थयात्री मत्था टेक चुके हैं.
चारधाम श्रद्धालुओं की संख्या पढ़ें-Kaali Film Controversy: अखाड़ा परिषद की बैठक में उठा 'काली' विवाद, रोक लगाने की मांग
चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी: चारधाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब बिना रजिस्ट्रेशन (Chardham registration 2022) के यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रोकने का आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत अब यात्रा मार्गों पर बने चेक पोस्टों पर पुलिस यात्रियों का रजिस्ट्रेशन चेक कर रही है. वहीं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनको वापस भेजा जा रहा है. इस बेवसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.