देहरादून:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े 25 लाख के पार पहुंच गई है. आज शाम 8 बजे तक चारों धामों में 2,65,011 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए हैं, जबकि आज कुल 11,269 तीर्थ यात्री चारों धाम पहुंचे हैं. वहीं, अब तक 208 यात्रियों की मौत हो चुकी है.
केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्या:केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 8,60,895 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. वहीं, आज शाम 8 बजे तक 4,169 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 9,24,568 तीर्थ यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. आज शाम 8 बजे तक 5,033 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 17,85,463 पहुंच गई है.
गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रियों की संख्या:गंगोत्री धाम में 3 मई यात्रा शुरू होने से अभी तक 4,40,865 और यमुनोत्री धाम में 3,38,683 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आज शाम 8 बजे तक गंगोत्री में 1,449 और यमुनोत्री में 618 तीर्थयात्रियों ने आशीर्वाद लिया है. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 7,79,548 हो गई है. वहीं, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में अब तक 1,24,929 तीर्थयात्री मत्था टेक चुके हैं.