उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Chardham Yatra: 22.89 लाख श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, 9 जगहों पर हो रही हेल्थ स्क्रीनिंग - उत्तराखंड चारधामों में उमड़ रहा आस्था का सैलाब

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 22.89 लाख के पार पहुंच गई है. मंगलवार शाम 4 बजे तक 22 लाख 89 हजार 713 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. 2019 की तुलना में इस बार मात्र डेढ़ महीने में ही दो तिहाई तीर्थयात्री चारधामों में पहुंच चुके हैं. अबतक हेमकुंड साहिब को मिलाकर कुल 23 लाख 49 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं, जबकि 32 लाख से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है.

Chardham Yatra
चारधामों में उमड़ रहा आस्था का सैलाब

By

Published : Jun 21, 2022, 8:00 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 6:14 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. चारों धामों में श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े 22 लाख के पार पहुंच गई है. मंगलवार शाम 4 बजे तक 22 लाख 89 हजार 713 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. जबकि 33 हजार 348 तीर्थ यात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए.

केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्या: केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 7 लाख 65 हजार 431 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. मंगलवार यानी 21 मई को 8,437 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए. बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 8 लाख 6 हजार 229 तीर्थ यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. मंगलवार को शाम 4 बजे तक 7,210 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 15,71,660 पहुंच गई है.

गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रियों की संख्या: गंगोत्री धाम में 3 मई यात्रा शुरू होने से अभी तक 4,04,607 और यमुनोत्री धाम में 3,13,446 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. मंगलवार शाम 4 बजे तक गंगोत्री में 4,688 और यमुनोत्री में 3,874 तीर्थयात्रियों ने आशीर्वाद लिया. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या7,18,053 हो गई है. वहीं, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में अभी तक 1,19,580 तीर्थयात्री मत्था टेक चुके हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में गर्माया माहौल, गोपेश्वर में लगे 'CM गो बैक' के नारे, दिल्ली रूट पर फंसीं कई बसें

हर दिन टूट रहे रिकॉर्ड:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अब हर दिन नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ आगे बढ़ रही है. 2019 की तुलना में इस बार मात्र डेढ़ महीने में ही दो तिहाई तीर्थयात्री चारधामों में पहुंच चुके हैं. अबतक हेमकुंड साहिब को मिलाकर कुल 24 लाख 9 हजार 293 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं, जबकि 32 लाख से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है. अब यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या भी सामान्य होने लगी है. पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में सर्वाधिक 34.84 लाख यात्री चारधाम यात्रा पर आए थे, जो इससे पहले की यात्राओं की तुलना में रिकॉर्ड था. हलांकि, कोविड महामारी के कारण 2020 और 2021 में चारधाम यात्रा प्रभावित रही.

पहली बार शुरू हुई नई व्यवस्था:चारधामों में तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पहली बार स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा मार्गों पर 9 स्थानों पर हेल्थ स्क्रीनिंग शुरू की है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड और ऑक्सीजन की कमी से स्वास्थ्य पर पड़ने पर विपरीत प्रभाव के लिए 30 डॉक्टरों को उपचार के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इसके अलावा हृदय रोगियों के लिए 12 डाक्टरों को कॉर्डियोलॉजी ट्रेनिंग देकर तैनात किया गया है. 2019 की तुलना में 107 मेडिकल अफसर के मुकाबले इस बार 178 डॉक्टर यात्रा ड्यूटी में तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Yog Divas 2022: परमार्थ निकेतन पहुंचे CM धामी, सपरिवार गंगा आरती में हुए शामिल

यात्रा के दौरान तीर्थयात्री बरतें सावधानी:केदारनाथ धाम की यात्रा काफी कठिन है. यहां खड़ी चढ़ाई चढ़कर पहुंचना पड़ता है. पहाड़ों में यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. पैदल चलते समय सांस लेने की दिक्कत होती है. हाई एल्टीट्यूड में आने पर ऑक्सीजन की प्रॉब्लम होने लगती है, ऐसे में हार्ट अटैक जैसी घटनाएं घट जाती है. तीर्थयात्रियों को पैदल यात्रा शुरू करने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा लेने की हिदायत दी जा रही है. यात्रियों से हृदय रोगों के मरीजों को जोखिम न लेने की अपील की जा रही है. साथ ही उन्हें रुक-रुककर सफर करने को कहा जा रहा है.

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी:चारधाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब बिना रजिस्ट्रेशन (Chardham registration 2022) के यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रोकने का आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत अब यात्रा मार्गों पर बने चेक पोस्टों पर पुलिस यात्रियों का रजिस्ट्रेशन चेक कर रही है. वहीं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनको वापस भेजा जा रहा है. इस बेवसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Last Updated : Jun 22, 2022, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details