देहरादून: विश्व में फैली कोरोना महामारी को हराने के लिए जागरूकता और सतर्कता ही एकमात्र उपाय है. कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गये आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य अधिकारी भी कर रहे हैं. आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के मामले में उत्तराखंड पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से आगे निकल गया है.
आरोग्य सेतु एप डाउनलोडिंग में हिमाचल से आगे निकला उत्तराखंड पढ़ें:कोरोना: क्या आप जानते हैं हैंड सेनेटाइजर के बारे में ? ऐसे किया जाता है तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश-वासियों को कोरोना ट्रैकर और संदिग्ध लोगों की लोकेशन जैसे अन्य बचाव वाले महत्वपूर्ण विषयों को लेकर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह अब तेजी से काम कर रही है. देहरादून के साइबर एक्सपर्ट की तरफ से जुटाए गये डाटा के अनुसार "आरोग्य सेतु एप" डाउनलोड करने मामले में उत्तराखंड पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से आगे निकल चुका है.
देहरादून साइबर एक्सपर्ट अंकुर चंद्रकांत के बताया कि आंकड़ों के मुताबिक 17 अप्रैल की शाम 6:47 तक उत्तराखंड में आरोग्य सेतु एप 2 लाख 79 हज़ार 983 से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया. वहीं, पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में 2 लाख 16 हजार 231 लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया.
कोरोना वायरस से सतर्कता को लेकर आरोग्य सेतु एप की मुख्य विशेषताएं:
- आरोग्य सेतु एप निश्चित ही भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई बेहतरीन व पूरी तरह सुरक्षित एप है। यह एप आपको कोरोना से संबंधित सभी तरह की सटीक जानकारी और अफवाहों से बचाने में काफी मददगार है. इस एप को डाउनलोड करने के बाद आपको कोरोना संक्रमण के संबंधित किसी जानकारी के लिए बाहर या अन्य किसी से मदद नहीं लेनी पड़ेगी.
- यह एप कोरोना वायरस ट्रैकर एप है. जो कोरोना संदिग्ध की पहचान करके अन्य यूजर को उसके पास जाने से रोकता है. इतना ही नहीं यह संदिग्ध मरीज की लोकेशन को भी ट्रैक करता है कि यहां मरीज पाए गए हैं.
- अभी तक देश में आरोग्य सेतु एप को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया.
- आरोग्य सेतु एप डिवाइस से यूजर के डेटा को एनक्रिप्टेड फॉर्म में लेता है. इसलिए अनावश्यक रूप से आपको डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. आपका निजी डाटा पूरी तरह सुरक्षित है.
- अगर आप 6 फीट के दायरे में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये तो यह एप यूजर को नोटिफिकेशन भेजता है. इससे पहले यह एप यूजर के डाटा को सर्वर पर भेजता है, जिससे उसे पता चल जाता है कि वे किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे या नहीं.
- साथ ही ये एप कोविड-19 से बचने की टिप्स भी देता है. यूजर्स को इस वायरस से संबंधित सभी सवालों के भी जवाब देता है. साथ ही ये भी तय करता है कि यूजर्स में इस वायरस के लक्षण है या नहीं.
- आपको एप में सही इंफॉर्मेशन ही मिलेगी. यह एप आपकी निजता (प्राइवेसी) का पूरा ख्याल रखता है.
- जैसे इस एप का नाम ही आरोग्य सेतु एप है, इसलिए यह आपको कोरोना संक्रमण के रोगी बनाने से बचाने और सतर्क बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.