देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों शोरों पर चल रही है. हालांकि, मौसम यात्रा में खलल डाल रही है. इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है. यही वजह है कि मात्र 9 दिनों में चारधाम में श्रद्धालुओं की संख्या 2,83,114 पहुंच गई है.
यमुनोत्री धाम के कपाट बीते 22 अप्रैल को खुले थे. तब से लेकर अभी तक 60.830 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज की बात करें तो 5,600 श्रद्धालु यमुनोत्री धाम पहुंचे. गंगोत्री धाम के कपाट भी 22 अप्रैल को ही खोले गए थे. अभी तक 68,125श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं. आज मौसम खराब होने के बावजूद भी 6,746 श्रद्धालु गंगोत्री पहुंचे और मां गंगा के दर पर मत्था टेका.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी, पुलिस ने की ये अपील
केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले गए थे. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर पर पहुंचे हैं. अभी तक 1,03,883 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. आज केदारनाथ में बर्फबारी हुई. बर्फबारी और ठंड के बावजूद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ. यही वजह है कि आज 12,045 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे. जिनमें 7,466 पुरुष, 4,410 महिलाएं और 169 बच्चे शामिल रहे.
बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुले थे. अभी तक 50,267 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. जिसमें 31,210 पुरुष, 17,680 महिलाएं और 13877 बच्चे शामिल हैं. आज की बात करें तो 11,487 श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे और भू बैकुंठ धाम में मत्था टेका. बता दें कि उत्तराखंड में मौसम खराब चल रहा है. जिसे लेकर अलर्ट और एडवाइजरी जारी की गई है. आज कई जगहों पर यात्रा भी रोकी गई.