रुद्रप्रयागःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. बीती 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक 17 लाख 47 हजार 772 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में पहुंचे हैं, जहां अभी तक 5 लाख 92 हजार 735 तीर्थयात्री बदरी विशाल का आशीर्वाद ले चुके हैं. वहीं, चारधामों में अबतक 150 यात्रियों की मौत हो चुकी है.
केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की संख्याःकेदारनाथ में 6 मई से अभी तक 5,86,017 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. तो वहीं, आज शाम चार बजे तक 18,425 तीर्थ यात्री बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं. उधर, बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 5,92,735 यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. बुधवार को शाम 4 बजे तक 18,926 श्रद्धालु दर्शन कर चुके है. ऐसे में बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 11,78,752 पहुंच गई है.
17 लाख से ज्यादा लोगों ने टेका मत्था. गंगोत्री और यमुनोत्री में यात्रियों की संख्याःगंगोत्री धाम में 3 मई से आज तक 3,24,860 और यमुनोत्री धाम में 2,44,160 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. आज बुधवार की बात करें तो गंगोत्री में 9,008 और यमुनोत्री में 6,326 तीर्थ यात्रियों ने मत्था टेका. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 5,69,020 पहुंच गई है. उधर, बीती 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे. अभी तक 47,449 श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं.
ये भी पढ़ें:घोड़े खच्चरों की मौत पर सख्त पशुपालन मंत्री, 20 सदस्यीय टीम गठित, 5 डॉक्टरों की तैनाती
यात्रा के दौरान तीर्थयात्री बरतें सावधानीःकेदारनाथ धाम की यात्रा काफी कठिन है. यहां खड़ी चढ़ाई चढ़कर पहुंचना पड़ता है. पहाड़ों में यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. पैदल चलते समय सांस लेने की दिक्कत होती है. हाई एल्टीट्यूड में आने पर ऑक्सीजन की प्रॉब्लम होने लगती है, ऐसे में हार्ट अटैक जैसी घटनाएं घट जाती है. तीर्थयात्रियों को पैदल यात्रा शुरू करने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा लेने की हिदायत दी जा रही है. यात्रियों से हृदय रोगों के मरीजों को जोखिम न लेने की अपील की जा रही है. साथ ही उन्हें रुक-रुककर सफर करने को कहा जा रहा है.
वहीं, आज (बुधवार) केदारनाथ दर्शन के लिए जाते समय एक महिला श्रद्धालु खच्चर से धक्का लगने के कारण नीचे गिर पड़ी, जिससे उसका पैर फ्रेक्चर हो गया. जानकारी मिलते ही एसडीआरफ रेस्क्यू टीम तत्काल सोनप्रयाग से रवाना हुई. एसआई कर्ण सिंह के हमराह रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला यात्री को स्ट्रेचर के माध्यम से उपचार के लिए सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया.
इसके अलावा एक अन्य घटना में एक व्यक्ति के रुद्रा पॉइंट से नीचे भैरो गदेरे में गिरने की सूचना पर केदारनाथ से एसआई मनोज रावत के हमराह रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. टीम ने यात्री मंजीत (32 वर्ष) निवासी अंबाला को निकाला. हादसे में युवक का पैर फ्रेक्चर हो गया था, जिसे एसडीआरएफ टीम ने विवेकानंद अस्पताल केदारनाथ में एडमिट कराया.
पढ़ें-Kedarnath: घोड़े-खच्चरों की मौत के मामले में HC पहुंची पीपल फॉर एनिमल्स, 'दो पैरों पर यात्रा करें श्रद्धालु'
चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरीः चारधाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब बिना रजिस्ट्रेशन (Chardham registration 2022) के यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रोकने का आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत अब यात्रा मार्गों पर बने चेक पोस्टों पर पुलिस यात्रियों का रजिस्ट्रेशन चेक कर रही है. वहीं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनको वापस भेजा जा रहा है. इस बेवसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.