देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन उल्लंघन के मामले पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, लॉकडाउन के तीसरे चरण के अंतिम पड़ाव में प्रदेश भर में पुलिस का एक्शन जारी है.
11 मई को प्रदेश भर में कुल 29 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसके तहत 235 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. ऐसे में अभी तक राज्य भर के सभी 13 जिलों में लॉकडाउन उल्लंघन के मामलों में 2871 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि 16384 लोगों को इस दौरान गिरफ्तार भी किया जा चुका है.