देहरादून: प्रसिद्ध चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) अब समापन की ओर है. बीती 18 सितंबर से शुरू हुई चारधाम यात्रा आगामी 5 नवंबर से संपन्न होना शुरू हो जाएगी. अब तक ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. आज शाम चार बजे तक चारों धामों में कुल 15,851 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
बता दें, आज यानी 24 अक्टूबर को शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम में 5,583, केदारनाथ धाम में 8,101 (हेली यात्री सहित), गंगोत्री धाम 1,160 और यमुनोत्री धाम में 1007 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. आज कुल 15,851 दर्शनार्थियों ने चारों धामों के दर्शन किए. 18 सितंबर से 24 अक्टूबर शाम 4 बजे तक कुल 2,91, 191 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं.
चारों धामों बदरीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा जारी है. चारधाम यात्रा के लिए यात्री http:/smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं. देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई-पास बनाने की आवश्यकता नहीं है.
पढ़ें-CM ने पिथौरागढ़ में आपदा पीड़ितों को बांटे ₹23 लाख, बारिश से नुकसान का लिया ब्योरा