देहरादून:देशभर में ATM गार्ड की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले आशुतोष पांडे के खिलाफ नया खुलासा हुआ है. इस शातिर ठग के खिलाफ कई राज्यों में कुल मिलाकर 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. उत्तराखंड STF को उम्मीद है कि कई राज्यों में दर्ज इन मुकदमों की जांच से और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
साइबर ठग आशुतोष निकला मुकदमों का 'सरदार', कई राज्यों में हैं 15 से ज्यादा केस - atm guard online job
गोरखपुर से गिरफ्तार साइबर ठग आशुतोष पांडे के मामले में नया खुलासा हुआ है. ATM गार्ड की ऑनलाइन नौकरी देने का झांसा देकर ठगने वाले इस शातिर पर कई राज्यों में 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. उत्तराखंड STF को उम्मीद है कि इन मामलों की जांच से कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
आशुतोष पांडे नाम का शातिर ठग गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया था. ये ठग ATM गार्ड की नौकरी दिलाने का ऐसा झांसा देता था कि लोग इससे प्रभावित हो जाते थे. इसके बाद ये उनके बैंक अकाउंट खाली कर देता था. इस शातिर ठग ने चार दर्जन नंबरों से देश भर के युवाओं को ठगा था. इन्हीं अलग-अलग नंबरों से आशुतोष पांडे अपना ठगी का नेटवर्क चलाता था.
एसटीएफ की तकनीकी जांच पड़ताल में यह जानकारी कई राज्यों से एकत्र की गई है. इतना ही नहीं देहरादून साइबर क्राइम पुलिस की टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन टीम के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी आशुतोष पांडे ने देशभर में ऑनलाइन एटीएम गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर 4 दर्जन से अधिक मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर ठगी का जाल फैलाया था. जांच में पता चला कि इस ठग द्वारा अब तक करोड़ों रुपए की साइबर धोखाधड़ी की जा चुकी है. फिलहाल एसटीएफ की गिरफ्त में आए शातिर साइबर अपराधी आशुतोष पांडे के देशभर में फैले हुए नेटवर्क की जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई जारी है.
बता दें कि उत्तराखंड STF और साइबर क्राइम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बीते 6 जुलाई 2021 को ऑनलाइन ATM गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले साइबर अभियुक्त आशुतोष पांडे को यूपी के गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया था. अब इस केस में शातिर साइबर अपराधी आशुतोष पांडे के खिलाफ देश के कई राज्यों में 15 से अधिक मुकदमों की जानकारी सामने आने से कई राज्यों में की गई साइबर धोखाधड़ी के खुलासे भी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ATM गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर 9.60 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार
उत्तराखंड STF के मुताबिक बीते दिनों देहरादून में एक शिकायतकर्ता कलम सिंह को ऑनलाइन एटीएम गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख 60 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ के लिए टीम लगी थी. इसी क्रम में साइबर क्राइम कंट्रोल पुलिस इंस्पेक्टर त्रिभुवन रौतेला की टीम ने बीते 6 जुलाई 2021 को छापेमारी के बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से इस गिरोह के मुख्य सदस्य आशुतोष पांडे को गिरफ्तार किया था. एसटीएफ इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर उसके उसके पूरे नेटवर्क को खंगाल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.