देहरादून: प्रसिद्ध चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) अब समापन की ओर है. बीती 18 सितंबर से चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. जिसका समापन आगामी 20 नवंबर को होगा. अब तक तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. आज शाम चार बजे तक चारों धामों में कुल 14,136 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
आज यानी 27 अक्टूबर को शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम में 5835, केदारनाथ धाम में 6775 (हेली यात्री सहित), गंगोत्री धाम 830 और यमुनोत्री धाम में 696 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. आज कुल 14,136 दर्शनार्थियों ने चारों धामों के दर्शन किए. 18 सितंबर से 27 अक्टूबर शाम 4 बजे तक कुल 3,48,232 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं.
ये भी पढ़ेंःबर्फ की सफेद चादर से ढका केदारनाथ धाम, बर्फबारी के बीच लाइन में दर्शन कर रहे श्रद्धालु
चारधाम के कपाट बंद होने की तिथिःचारधाम में सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट 5 नवंबर को बंद होंगे. 6 नवंबर को यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. वहीं, केदारनाथ के कपाट 6 नवंबर और भगवान बदरी विशाल के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
वहीं, पंच केदार के कपाट बंद होने की तिथि भी घोषित हो चुकी है. मद्महेश्वर के कपाट 22 नवंबर को बंद होंगे. जबकि, मद्महेश्वर का मेला 25 नवंबर को लगेगा. वहीं, तुंगनाथ धाम के कपाट बंद होने की तैयारियां चल रही हैं. तुंगनाथ धाम के कपाट आगामी 30 अक्टूबर को बंद कर दिए जाएंगे. बता दें कि रुद्रनाथ धाम के कपाट बीते 17 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःअमेरिका से चारधाम यात्रा पर आईं मनमीत को बुक करना पड़ा चार्टर्ड प्लेन? देखिए VIDEO
चारधाम का मौसम अपडेटःकेदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम में हल्की बर्फ जमी है. उधर, गंगोत्री धाम में हल्की बर्फबारी हुई. जबकि, यमुनोत्री धाम में दोपहर के समय हल्की बर्फ गिरी. फिलहाल, अभी बादल छाए हुए हैं. बर्फबारी के बाद धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, हेली सेवा भी सामान्य रूप से संचालित हो रही है.