उत्तराखंड पुलिस के सैकड़ों जवान कोरोना संक्रमित, महकमे में मचा हड़कंप
प्रदेश में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के आंकड़ों में इजाफा होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 100 पार कर गई है.
पुलिस महकमे में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या पहुंची शतक पार
By
Published : Jul 31, 2020, 2:24 PM IST
|
Updated : Jul 31, 2020, 5:31 PM IST
देहरादून: खुद घरों से बाहर निकलकर अपना कर्त्तव्य निभाते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने वाले पुलिसकर्मी खुद के स्वास्थ्य को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 106 हो गई है. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. सबसे अधिक नैनीताल जिले में 46 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नैनीताल का लालकुआं थाना पूरा कोरोना संक्रमित हो गया है. जिले में कोरोना संक्रमित 9 पुलिसकर्मी ठीक होकर वापस ड्यूटी पर लौट चुके हैं.
प्रदेश के विभिन्न संक्रमित इलाकों में ड्यूटी देने वाले 1363 पुलिसकर्मियों को एहतियातन क्वारंटाइन किया जा चुका है. हालांकि, इनमें 1158 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी पर लौट चुके हैं. कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच प्रदेश भर में 414 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. हरिद्वार में 269 कंटेनमेंट जोन सील हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर में 98 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन सील है. इसके अलावा उत्तरकाशी में 6, देहरादून में 14, अल्मोड़ा में 2, चंपावत में 1 और नैनीताल में 24 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं.
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के मुताबिक अनलॉक प्रक्रिया में पुलिस के लिए चुनौती पहले से बढ़ गई है. नियमों का पालन कराने के चलते संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ गया है. हालांकि पुलिस को अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, कोरोना पॉजिटिव आने वाले पुलिसकर्मियों के बेहतर उपचार के लिए भी व्यवस्था जिलेवार बनाई गई है. डीजी अशोक कुमार ने माना कि लॉकडाउन के शुरुआती 2 महीने पुलिस कोरोना संक्रमण से बची हुई थी, लेकिन लॉकडाउन और अनलॉक प्रक्रिया में लोगों के संपर्क में आने के चलते पुलिसकर्मी भी संक्रमित होते जा रहे हैं.