देहरादून: कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने दिसंबर 2021 तक सौ फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है. सरकार का उदेश्य उत्तराखंड को देश का पहला सौ फीसदी कोविड वैक्सीनटेड प्रदेश बनाने का है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग से एक खुशखबरी सामने आई है. कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाने में देहरादून जिले ने प्रदेश के सभी अन्य जिलों को पिछाड़ दिया है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार देहरादून जिले में अब तक निर्धारित लक्ष्य से अधिक 100.01% लोग कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगा चुके हैं. जनपद में अब तक 20,68,193 लोग कोविड वैक्सीन ले चुके हैं. जिसमें 14,28,102 लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगा ली है. जबकि स्वास्थ्य विभाग ने पहली डोज के लिए 14,27,997 का लक्ष्य निर्धारित किया था.