उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहली डोज से 100% वैक्सिनेट हो चुका है देहरादून, जानें ताजा अपडेट - first dose of covid vaccine in dehradun

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार देहरादून जिले में अब तक निर्धारित लक्ष्य से अधिक 100.01% लोग कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगा चुके हैं. जनपद में अब तक 20,68,193 लोग कोविड वैक्सीन ले चुके हैं. जिसमें 14,28,102 लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगा ली है.

First dose of more than 100% vaccine
100 फीसदी से ज्यादा वैक्सीन की पहली डोज

By

Published : Sep 24, 2021, 10:02 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने दिसंबर 2021 तक सौ फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है. सरकार का उदेश्य उत्तराखंड को देश का पहला सौ फीसदी कोविड वैक्सीनटेड प्रदेश बनाने का है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग से एक खुशखबरी सामने आई है. कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाने में देहरादून जिले ने प्रदेश के सभी अन्य जिलों को पिछाड़ दिया है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार देहरादून जिले में अब तक निर्धारित लक्ष्य से अधिक 100.01% लोग कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगा चुके हैं. जनपद में अब तक 20,68,193 लोग कोविड वैक्सीन ले चुके हैं. जिसमें 14,28,102 लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगा ली है. जबकि स्वास्थ्य विभाग ने पहली डोज के लिए 14,27,997 का लक्ष्य निर्धारित किया था.

ये भी पढ़ें:कैबिनेट: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11% बढ़ा, भू-कानून पर फैसला, श्रीनगर बनाया गया नगर निगम

ऐसे में अब तक देहरादून में जनपद 100.01 % लोग कोविड वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं. वहीं, दूसरी डोज लेने वालों की संख्या फिलहाल जनपद में काफी कम है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ें अनुसार देहरादून जनपद में अब तक महज 64,1007 लोगों को ही कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी है, जो निर्धारित लक्ष्य 14,27,997 का महज 44.89 % ही है.

भले देहरादून जनपद में 100% से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन की पहली डोज ले चुके हैं, लेकिन दूसरी डोज महज 44% प्रतिशत लोगों ने ही लिया है, ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर 31 दिसंबर तक किस तरह सरकार उत्तराखंड को देश का पहला पूर्ण कोविड वैक्सीनेटेड प्रदेश बना पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details