उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के नए वार्डों में बढ़ेगी सफाई कर्मचारियों की संख्या

पहले इन वार्डों में स्वच्छता मोहल्ला समिति के जरिए सफाई का काम किया जा रहा है, लेकिन अब जरूरत को देखते हुए यहां सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जा रही है.

By

Published : Jun 30, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 6:19 PM IST

देहरादून
देहरादून

देहरादून: नगर निगम देहरादून का दायरा बढ़ा कर वार्डों की संख्या तो 60 से 100 तो कर दी गई थी, लेकिन नए बनाए गए 40 वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में नगर निगम प्रशासन फेल साबित हो रहा है. यही कारण है कि अब नगर निगम सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रहा है.

सफाई कर्मचारियों की बढ़ेगी संख्या

वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा पहले ही कह चुके हैं कि नए 40 वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वे 250 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी देने जा रहे हैं.

पढ़ें-कोरोना महामारी के बीच डेंगू से निपटने के लिए कितना तैयार उत्तराखंड?

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि नगर निगम के जिन नए वार्डों में सफाई कर्मचारी नहीं दिए थे, वहां स्वच्छता मोहल्ला समिति के जरिए पांच या फिर आठ सफाई व्यवस्था में दिए गए थे. लेकिन उनसे काम नहीं चल पा रहा है. इसीलिए अब इन वार्डों में ढाई सौ अतिरिक्त सफाई कर्मचारी बढ़ाए जाएंगे. जल्द ही ये कर्मचारी वार्डों में काम करने लगेंगे.

Last Updated : Jul 17, 2020, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details