देहरादून:उत्तराखंड में अटल आयुष्मान योजना के दायरे को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. राज्य में करीब 23.5 लाख परिवारों को योजना का लाभ देने का दावा किया गया था. जिसमें 2015 के बाद वाले राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा था. बहरहाल, अब सरकार 2015 के बाद वाले राशन कार्ड धारकों को भी इसका लाभ देने की कोशिश में जुट गई है.
अटल आयुष्मान योजना को लेकर राज्य सरकार शुरू से ही तमाम दावे करती रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने करीब 11 महीने पहले अटल आयुष्मान योजना का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के सभी 23.5 लाख परिवारों को इसका लाभ दिए जाने की बात कही थी. लेकिन अब तक गोल्डन कार्ड बनाए जाने वाले लोगों की संख्या 50% से भी कम है. इस बीच अटल आयुष्मान योजना से जुड़े अधिकारी ने नया दावा करते हुए 2015 के बाद वाले राशन कार्ड धारकों को भी इसका लाभ देने का दावा किया है.