उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब और पैनी होगी पुलिस की 'तीसरी आंख', आपराधिक घटनाओं पर लगेगी रोक - एसएसपी अरुण मोहन जोशी

देहरादून जिले में एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने सभी थाना अध्यक्षों को संवेदनशील इलाकों में नए कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.

सीसीटीवी कैमरों से लगेगी अपराधों पर लगाम.

By

Published : Nov 21, 2019, 7:19 AM IST

Updated : Nov 21, 2019, 7:41 AM IST

देहरादून: देहरादून जिले में लगे सीसीटीवी कैमरों के रख-रखाव को लेकर एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने समीक्षा की. जिसके बाद उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को संवेदनशील इलाको में कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. सीसीटीवी कैमरे लगने से पुलिस को आपाराधिक घटनाओं को सुलझाने में मदद मिल सकेगी.

सीसीटीवी कैमरों से लगेगी अपराधों पर लगाम.

देहरादून पुलिस के लिए खराब सीसीटीवी कैमरों के रख-रखाव और नए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बजट पास हुआ है. जिसके तहत शहर भर के खराब सीसीटीवी कैमरों को सही कराया जा रहा है. वहीं, संवेदनशील इलाकों में नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आपराधिक घटनाओं को तो सुलझाएगी ही, साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल करने में भी मदद मिल सकेगी.

पढ़ें:यागराज की तर्ज पर हरिद्वार कुंभ में भी सजेंगी दीवारें, दिखेगी देवसंस्कृति की झलक

थाना क्षेत्र

कैमरों की संख्या कोतवाली नगर थाना क्षेत्र 33 डालनवाला 5 पटेलनगर 7 रायपुर 7 राजपुर 3 प्रेमनगर 1 केंट एरिया 4 वसंत विहार 1 क्लेमेंट टाउन 3 नेहरू कॉलोनी 3 थाना मसूरी क्षेत्र 4 थाना ऋषिकेश क्षेत्र 11 थाना विकासनगर क्षेत्र 9 सहसपुर थाना क्षेत्र 10

इन थाना क्षेत्रों में लगे इतने कैमरे

जिले भर में 161 चौराहों पर कैमरे संचालित हैं. यातायात पुलिस की तरफ से 42 कैमरे संचालित हैं. इसके अलावा जिले के 20 थानों में चार-चार कैमरे लगे हैं. एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि सीसीटीवी की समीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया कि खराब कैमरों को जल्द ठीक कराया जाएगा. साथ ही सवेदनशील इलाको में नए कैमरे लगाए जाएंगे.

Last Updated : Nov 21, 2019, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details