देहरादून: देहरादून जिले में लगे सीसीटीवी कैमरों के रख-रखाव को लेकर एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने समीक्षा की. जिसके बाद उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को संवेदनशील इलाको में कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. सीसीटीवी कैमरे लगने से पुलिस को आपाराधिक घटनाओं को सुलझाने में मदद मिल सकेगी.
देहरादून पुलिस के लिए खराब सीसीटीवी कैमरों के रख-रखाव और नए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बजट पास हुआ है. जिसके तहत शहर भर के खराब सीसीटीवी कैमरों को सही कराया जा रहा है. वहीं, संवेदनशील इलाकों में नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आपराधिक घटनाओं को तो सुलझाएगी ही, साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल करने में भी मदद मिल सकेगी.
पढ़ें:यागराज की तर्ज पर हरिद्वार कुंभ में भी सजेंगी दीवारें, दिखेगी देवसंस्कृति की झलक