उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने पर मिलेगा ज्यादा कैशबैक - ज्यादा कैशबैक

डिजिटल व कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार और तमाम कंपनियों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को डिजिटल पेमेंट करने पर अब 10 से 15 रुपये तक कि छूट देने जा रही है.

उपभोक्ताओं के लिए खुशखब

By

Published : Apr 17, 2019, 5:07 PM IST

देहरादून: डिजिटल व कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार और तमाम कंपनियों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को डिजिटल पेमेंट करने पर अब 10 से 15 रुपये तक कि छूट देने जा रही है. जिसके लिए पहले उपभोक्ता को पूरा पेमेंट करना होगा. उसके बाद उपभोक्ता के खाते में 10 से 15 रुपए वापस जाएगा.

अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने पर मिलेगा ज्यादा कैशबैक

पढ़े: सांसद अनिल अग्रवाल ने महागठबंधन को बताया हास्यास्पद, कहा- मिलेगी करारी हार

जानकारी के मुताबिक नोटबन्दी के बाद तेल कंपनियां ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. जो पिछले एक साल से तेल कंपनियां ऑनलाइन भुगतान पर उपभोक्ताओं को 5 रुपये तक की छूट भी दे रही थी. जिसे अब बढ़ा कर 10 से 15 रुपए कर दिया गया है. आपको बता दें कि यह व्यवस्था 25 अप्रैल से लागू होगी.

पढ़े: चैंपियन ने विधायक देशराज को दी धमकी, कहा- वैजयंती के खिलाफ गुंडा एक्ट में करवाएंगे कार्रवाई

डिजिटल व कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए तेल कंपनियों ने अब पेटीएम से अनुबंध कर लिया है. जिसके तहत अब उपभोक्ता पेटीएम के माध्यम से भी भुगतान कर पाएंगे. रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ता द्वारा पेटीएम से भुगतान करने पर 15 रुपये का छूट मिलेगा. इस स्कीम में उपभोक्ता को पहले पूरा भुगतान करना होता है जिसके बाद 15 रुपये उसके अकाउंट में कैश बैक आ जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details