उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुरादाबाद रेल मंडल ने यात्रियों को दी राहत, इन दो ट्रेनों में लगाए अतिरिक्त कोच - Install additional coaches in Upasana Express

दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को राहत दी है. भीड़ को देखते हुए देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस और देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं.

Dehradun-Howrah Special Train
Dehradun-Howrah Special Train

By

Published : Nov 4, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Nov 4, 2021, 2:07 PM IST

देहरादून:त्योहारों के मद्देनजर सभी ट्रेनें फुल चल रहीं हैं. ऐसे में दीपावली और छठ पूजा पर यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को मुरादाबाद मंडल ने राहत दी है. त्योहारों में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस और देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. दोनों ट्रेनों में अतिरिक्त कोच हरिद्वार से जोड़े जाएंगे.

दीपावाली के अवसर पर अपनों के पास जाने वाले जिन यात्रियों को ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिला है, उनकी सुविधा के लिए मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन ने देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस (04266) ट्रेन में सामान्य (2S) कोच बढ़ाए हैं. वहीं, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस (02328) में 2 सामान्य (2S) और 2 स्लीपर कोच जोड़े गए हैं. इससे दोनों गाड़ियों में कुल 800 सीटें बढ़ गई हैं.

पढ़ें-राज्यपाल गुरमीत और सीएम धामी पहुंचे चीन बॉर्डर, सेना के जवानों को दी दीपावली की बधाई

देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि त्योहारों में ट्रेने फुल होने के बाद मुरादाबाद मंडल ने निर्णय लिया है कि देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस और देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस में चार-चार अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं.

Last Updated : Nov 4, 2021, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details