देहरादून:उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों के तापमाम में बीते एक सप्ताह से अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में जहां मैदानी इलाकों में लोग चिलचिलाती और उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. वहीं, दूसरी तरफ अब सभी को प्रदेश में मॉनसून की दस्तक का बेसब्री से इंतजार है.
देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक इस बार केरल में 31 मई तक मॉनसून दस्तक दे सकता है. ऐसे सामान्य तौर पर केरल में मॉनसून की दस्तक के 20 से 25 दिन के अंतराल में मॉनसून उत्तराखंड में दस्तक दे देता है. इस तरह उम्मीद की जा सकती है कि प्रदेश में मॉनसून 20 से 25 जून के बीच दस्तक दे सकता है. हालांकि, इस साल भी पिछले साल की तर्ज पर प्रदेश में मॉनसून सामान्य ही रहेगा.
गौर हो, पिछले साल भी मॉनसून ने जून माह के आखिरी सप्ताह में ही दस्तक दी थी. वही, 30 सितंबर को प्रदेश से मॉनसून पूरी तरह से विदा हो गया था. मॉनसून के 4 महीनों में प्रदेश में सामान्य से 20% कम बारिश दर्ज की गई थी. जहां सामान्य तौर पर मॉनसून में 1200 मिली मीटर बारिश दर्ज की जाती है. वहीं, पिछले साल प्रदेश में 942.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.