देहरादून:एकदिवसीय मॉनसून सत्र के बाद उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने सदन में सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव पढ़ा. जिसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष ने विधानसभा मॉनसून सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं, सदन में विपक्ष के नेताओं ने जमकर हंगामा किया और शीशे तोड़े हैं. इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि सत्र को लेकर जो व्यवस्थाएं कार्यमंत्रणा समिति में तय की गई थी, उसके विरुद्ध सदन में विपक्ष ने हंगामा किया है.
सत्र समापन पर क्या बोले उपाध्यक्ष
मॉनसून के समापन पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि विशेष परिस्थितियों में मॉनसून सत्र का आयोजन संविधान की बाध्यता के चलते बुलाया गया था. सत्र में विधानसभा सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिला और 14 विधानसभा सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सदन की कार्यवाही में शामिल हुए. इस दौरान कुल 19 विधेयक पारित हुए हैं और 1048 प्रश्न लगाए गए थे. सदन की कार्यवाही 3 घंटे 06 मिनट तक चला. जिसमें 2 घंटे 9 मिनट तक सदन की कार्रवाई में बाधित हुआ. विपक्ष के कार्य स्थगन प्रस्ताव को नियम 58 के सुना जाना था. लेकिन, बावजूद इसके विपक्ष हंगामा करने पर अड़ हुआ था.
19 विधेयक और 10 अध्यादेश पारित
उत्तराखंड विधानसभा के एकदिवसीय मॉनसून सत्र में विपक्ष के हंगामे के बीच 19 विधेयक और 10 अध्यादेश पारित हो गए हैं.