उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए कब उत्तराखंड में दस्तक देगा मानसून, पांच सालों में बारिश का कुछ ऐसा रहा हाल - उत्तराखंड मानसून

उत्तराखंड में मानसून देरी से देगा दस्तक.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 30, 2019, 7:32 PM IST

देहरादून:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत इस साल प्रदेश में मानसून कुछ देरी से दस्तक देने जा रहा है. इस बात की पूरी संभावना है कि प्रदेश में मानसून जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले हफ्ते दस्तक देगा.

उत्तराखंड में देरी से दस्तक देगा मानसून.

मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में इस बार मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि 1200 mm बारिश ही प्रदेश में होगी, इसे सामान्य मानसून के तौर पर देखा जाता है. मौसम निदेशक के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में हर साल मानसून सीजन में होने वाली बारिश की तुलना में ये काफी अधिक है.

पढ़ें-फर्जी प्रमाण-पत्र के चलते पार्षद की सदस्यता निरस्त, 6 महीने के भीतर हो सकता है चुनाव

बता दें कि देश में सबसे पहले मानसून केरल में दस्तक देता है. इस बार केरल में मानसून लगभग 6 दिनों की देरी से दस्तक देगा. बताया जा रहा है कि 1 जून के आसपास केरल में मानसून आयगा, जिसके बाद लगभग 22 से 25 दिन के अंतराल में मानसून उत्तराखंड पहुंचेगा.

बीते 5 सालों में प्रदेश में ऐसा रहा मानसून का हाल

साल बारिश कितना ज्यादा कितना कम
2018 1194 सामान्य से 3% कम
2017 1199 सामान्य से 2% कम
2016 1104 सामान्य से 10% कम
2015 882 सामान्य से 28% कम
2014 898 सामान्य से 27% कम
2013 1373 सामान्य से 12% ज्यादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details