उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉनसून ने दावों की खोली पोल, कहीं हुआ जलभराव तो कहीं रास्ते जाम

मॉनसून की दस्तक के साथ ही प्रशासन के दावों की पोल खुल गई है. पहली बारिश में ही प्रदेश के कई हिस्सों में जलभराव और सड़कों के बाधित होने की खबरें आ रही हैं.

Monsoon exposed claims
मॉनसून ने दावों की खोली पोल.

By

Published : Jun 24, 2020, 6:16 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के साथ ही प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई है. पहली बारिश में ही प्रदेश के कई हिस्सों में सड़कों के बाधित होनी की खबरें सामने आ रही हैं. राज्य सरकार ने दावा किया था कि मॉनसून से पहले ही तैयारियां कर ली हैं.

मॉनसून ने दावों की खोली पोल.

उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक के मुताबिक मॉनसून के संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में दो बैठकें हो चुकी हैं. प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों और आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही प्रदेश में आपदा की दृष्टि से जिलों में आपदा विभाग के कर्मचारियों को चौकन्ना रहने को कहा गया है. ऐसे में मॉनसून और आपदा के दृष्टिगत सरकार पूरी तरह से तैयार है. लेकिन मॉनसून के पहले ही दिन कहीं जलभराव तो कई जगह सड़कें बंद होने की खबरें आ गईं.

ये भी पढ़ें:'कोरोनिल' पर बाबा रामदेव से जवाब मांगेगी उत्तराखंड सरकार, इम्यूनिटी बूस्टर के नाम पर लिया था लाइसेंस

उधर उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे में मॉनसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 25 जून को देहरादून, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details