देहरादून:उत्तराखंड मौसम विभाग ने इस बार मानसून 10 दिन की देरी से पहुंचने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों ने मानसून के 8 जुलाई तक आने की संभावना जताई है. शासन-प्रशासन ने मानसून आने से पहले ही तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. लगातार बैठकों का दौर जारी है. मानसून से पहले सभी अधिकारियों को सक्रिय रहने के साथ ही आपदा की स्थिति पर आपसी तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं.
आमतौर पर प्रदेश में मानसून 27-28 जून तक दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार 8 जुलाई तक मानसून आने की संभावना जताई जा रही है. इसलिए लोगों को कुछ दिनों तक चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.