उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

8 जुलाई के आसपास उत्तराखंड पहुंचेगा मानसून, 10 दिन की होगी देरी

उत्तराखंड मौसम विभाग इस बार 10 दिन से देरी से मानसून दस्तक देने की संभावना जता रहा है. मानसून आने से पहले ही शासन-प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 28, 2019, 9:29 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड मौसम विभाग ने इस बार मानसून 10 दिन की देरी से पहुंचने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों ने मानसून के 8 जुलाई तक आने की संभावना जताई है. शासन-प्रशासन ने मानसून आने से पहले ही तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. लगातार बैठकों का दौर जारी है. मानसून से पहले सभी अधिकारियों को सक्रिय रहने के साथ ही आपदा की स्थिति पर आपसी तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

आमतौर पर प्रदेश में मानसून 27-28 जून तक दस्तक दे देता है, लेकिन इस बार 8 जुलाई तक मानसून आने की संभावना जताई जा रही है. इसलिए लोगों को कुछ दिनों तक चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

पढ़ें- 'शहर ने पहना है दस्ताना, किसके हाथ में तलाशूं अपना लहू', हरदा के इस व्यंग का CM त्रिवेंद्र से क्या है कनेक्शन?

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी 31 मई तक गर्मी की तपिश जारी रहेगी. साथ ही इस बार बारिश सामान्य से 5% तक कम हो सकती है. हालांकि, मौसम वैज्ञानिक 5 प्रतिशत से अधिक या कम बारिश को सामान्य ही मानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details