देहरादून: बढ़ती गर्मी के बीच अब आपको भी मानसून का बेसब्री से इंतजार होने लगा होगा. ऐसे में आपको बता दें कि इस साल प्रदेश में मानसून जून माह के आखिरी सप्ताह में दस्तक देने जा रहा है. केंद्रीय मौसम विभाग के अनुसार इस साल मानसून पांच दिन की देरी के साथ पांच जून तक केरल में दस्तक देगा. केरल से मानसून को उत्तराखंड पहुंचने में 21 दिन का समय लगता है.
इस तरह इस साल प्रदेश में मानसून 27 जून के आसपास अपनी दस्तक दे सकता है. केंद्रीय मौसम विभाग के अनुसार इस साल उत्तराखंड समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून के सामान्य रहने की संभावना है. साल 2019 के मानसून की बात करें तो पिछले साल प्रदेश भर में मानसून सीजन में 826 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो कि सामान्य से 23 प्रतिशत कम थी.