देहरादून: प्रदेश में यूं तो बीते 24 जून को ही मानसून दस्तक दे चुका है. लेकिन अब तक बारिश का स्तर काफी कम है, ऐसे में प्रदेशवासियों को बेसब्री से उस मानसूनी बारिश का इंतजार है, जिसके शुरू होने से उन्हें उमस भरी गर्मी से राहत मिल पाएगी. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह आगामी 3 से 6 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
हालांकि मौसम निदेशक विक्रम सिंह का ये भी कहना है कि प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी जनपदों में मानसून दस्तक दे चुका है, लेकिन अब भी देहरादून और हरिद्वार जैसे जनपदों में मानसून नहीं पहुंचा है. उम्मीद है कि अगले 2-3 दिनों में यहां भी मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी.