उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः 3 से 6 जुलाई तक जमकर बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - देहरादून

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि प्रदेश में अब मानसून रफ्तार पकड़ेगा. 3 जुलाई से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

3 से 6 जुलाई तक जमकर बरसेंगे मेघ

By

Published : Jul 2, 2019, 7:07 PM IST

देहरादून: प्रदेश में यूं तो बीते 24 जून को ही मानसून दस्तक दे चुका है. लेकिन अब तक बारिश का स्तर काफी कम है, ऐसे में प्रदेशवासियों को बेसब्री से उस मानसूनी बारिश का इंतजार है, जिसके शुरू होने से उन्हें उमस भरी गर्मी से राहत मिल पाएगी. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह आगामी 3 से 6 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह


हालांकि मौसम निदेशक विक्रम सिंह का ये भी कहना है कि प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी जनपदों में मानसून दस्तक दे चुका है, लेकिन अब भी देहरादून और हरिद्वार जैसे जनपदों में मानसून नहीं पहुंचा है. उम्मीद है कि अगले 2-3 दिनों में यहां भी मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी.

पढ़ेंःबदरीनाथ NH पर आया भारी मलबा, 6 घंटे से जाम में फंसे यात्री


मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी अलर्ट पर गौर करें तो 3 जुलाई को प्रदेश के पहाड़ी जनपदों जैसे पिथौरागढ़, टिहरी और पौड़ी के दूरस्थ इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 4 और 5 जुलाई को देहरादून समेत नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर के कुछ दूरस्थ इलाकों में काफी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. गौरतलब है कि इस साल प्रदेश मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details