उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मॉनसून का कहर जारी, 13 अगस्त को रेड अलर्ट

उत्तराखंड में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से पहाड़ का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. ऐसे में 13 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का जो अलर्ट जारी किया है, उससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती है.

रेड अलर्ट
रेड अलर्ट

By

Published : Aug 12, 2020, 6:40 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 10:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम की मार से झेल रहे लोगों को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने 13 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट में 13 अगस्त को देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए केंद्र के संयुक्त सचिव प्रदीप जोशी देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली के जिलाधिकारियों को एक पत्र भी जारी किया है. जिसमें उन्होंने जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

13 अगस्त को रेड अलर्ट.

पढ़ें-उत्तरकाशी: थिरांग में 31 घंटे बाद खोला गया गंगोत्री हाईवे, भूस्खलन से हुआ था बाधित

इसके अलावा उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने जनसामान्य की सुरक्षा को लेकर उपाय करने ने निर्देश दिए हैं. यही नहीं प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को लोगों के आवागमन पर नियंत्रण रखने के साथ आपदा या दुर्घटना की स्थिति में तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना देने के लिए कहा गया है. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग की सभी टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

आपदा प्रबंधन सचिव एसए मुरुगेशन ने बताया कि मौसम विभाग ने 13 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया. जिसको देखते हुए गढ़वाल और कुमाऊं मंडल कमिश्नर के साथ सभी जिलों जिलाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही अन्य विभागों को भी आपदा विभाग की तरफ से अलर्ट भेजा गया है. जिला पुलिस के साथ एसटीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी तैनाती कर दी गई है. सिंचाई विभाग रोज नदियों के जल स्तर पर नजर रख रहा है. फिलहाल, खतरे की कोई बात नहीं है. यदि कहीं कोई खतरे की संभावना दिखती है तो आपदा विभाग के गाइडलाइन के अनुसार मैदानी क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की जाएगी.

Last Updated : Aug 12, 2020, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details