उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंदिरों में बंदर का आतंक, लोगों ने वन विभाग से लगाई गुहार

तीर्थनगरी ऋषिकेश में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बंदर जहां लोगों के घरों के भीतर घुसकर परेशान कर रहे थे. वहीं, अब मंदिरों में भी बंदरों ने श्रद्धालुओं को परेशान करना शुरू कर दिया है.

ऋषिकेश
मंदिरों में बंदर का आतंक

By

Published : Nov 6, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 4:08 PM IST

ऋषिकेश: इन दिनों तीर्थनगरी में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब श्रद्धालु मंदिरों में पूजा तक नहीं कर पा रहे हैं. यही कारण है कि अब श्रद्धालुओं और मंदिर प्रशासन ने वन विभाग से बंदरों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है.

तीर्थनगरी ऋषिकेश में लगातार बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बंदर जहां लोगों के घरों के भीतर घुसकर परेशान कर रहे हैं. वहीं, अब मंदिरों में भी बंदरों ने श्रद्धालुओं को परेशान करना शुरू कर दिया है. वहीं बंदरों के आतंक से लोगों ने मंदिरों में आना बंद कर दिया है.

मंदिरों में बंदर का आतंक

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में बढ़ रहे है चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले, ज्वालापुर कोतवाली में दो मामले दर्ज

श्रद्धालुओं कहना है कि कई बार आरती के समय बंदर उन्हें परेशान करते हैं और हाथ से सामान छीन लेते हैं. कई बार बंदर हमला भी कर देते हैं. मंदिर के पुजारी का कहना है कि पहले बंदरों का आतंक कम था, लेकिन दिनों-दिन बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. लिहाजा अब वन विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए और तत्काल बंदरों से निजात दिलानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वन विभाग को इसके लिए शिकायत की गई है.

Last Updated : Nov 6, 2020, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details