उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंदरों की समस्या के आगे मजबूर नजर आए वन मंत्री, कहा- इनको रोकने का नहीं है कोई उपाय

उत्तराखंड वन विभाग बंदरों की नसबंदी के लिए 14 हजार बंदरों को पकड़ चुका है. लेकिन उनमें से केवल कुछ ही सौ बंदरों की नसबंदी करने में वन विभाग सफल हो पाया है. लेकिन अब खुद वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बंदरों के नियंत्रण को लेकर हाथ खड़े कर दिया हैं.

बंदरों की समस्या.

By

Published : Oct 11, 2019, 11:03 PM IST

देहरादून:वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मौजूद करीब डेढ़ लाख बंदरों पर नियंत्रण को लेकर पिछली हरीश सरकार से लेकर वर्तमान की त्रिवेन्द्र सरकार में तमाम दावे किए गए. लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी अब तक वन विभाग नसबंदी के नाम पर कुछ ही बंदरों की नसबंदी कर पाया है. खुद वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अब इस बात को स्वीकार कर लिया है कि बंदरों पर नियंत्रण पाने में विभाग को असफलता ही हाथ लगी है.

वन मंत्री हरक सिंह रावत.

14 हजार बंदरों को पकड़ने के बाद भी केवल तीन से चार सौ बंदरों की ही नसबंदी के सवाल पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि बंदरों की समस्या से वो खुद चिंतित हैं. हरक सिंह रावत ने खुद इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि 14 हजार बंदरों को पकड़ने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये गए. लेकिन नसबंदी में विफल होना अपने आप मे एक बड़ा विरोधाभास है.

पढे़ं-रेल से सफर करने वाले यात्रियों को होगी दिक्कत, देहरादून से चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि इस विषय में उन्होंने मुख्यमंत्री के अलावा कई एनजीओ, केंद्रीय वन मंत्री और केंद्रीय वन अधिकारियों से भी इस समस्या के बारे में बात की. लेकिन कोई ठोस रास्ता बंदरों से निपटने के लिए नहीं निकल पाया है. हरक सिंह रावत ने कहा कि उनके गांव में मौजूद आंवला के पेड़ों को बंदरो ने उनके ही सामने तहस नहस कर दिया. जिसके बाद उन्होंने बंदरों को हाथ जोड़ दिए. उनका कहना है कि कई बार घंटों इस विषय पर चर्चा हो चुकी है, लेकिन बंदरों से निपटने का कोई रास्ता नजर नही आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details