ऋषिकेश: इन दिनों चारधाम यात्रा के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु ऋषिकेश पहुंच रहे हैं, लेकिन यात्रियों के लिए मुकम्मल व्यवस्था ना होने की वजह से उनको खुले में ही रात बितानी पड़ रही है. इसी का फायदा उठाने के लिए अब चोर भी सक्रिय हो गए हैं. आगरा से चारधाम यात्रा करने के लिए ऋषिकेश पहुंचे लाल सिंह के कपड़े और पैसों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
पीड़ित यात्री लाल सिंह में बताया कि उन्होंने जैसे ही नहाने के लिए गया. वैसे ही पहले से घात लगाए बैठा चोर उनके कपड़े और पैसे लेकर फरार हो गया. उनके कपड़ों में 15 हजार रुपए रखे हुए थे. ऐसे में अब यात्रा में जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं.