उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सचिवालय में सोमवार का दिन होगा 'नो मीटिंग डे', जनता की समस्याएं सुनेंगे अधिकारी

उत्तराखंड सचिवालय में सोमवार का दिन 'नो मीटिंग डे' (no meeting day in uttarakhand secretariat) होगा. इस दिन अधिकारी जनता से मिलकर उनकी शिकायतें (Officers will hear public grievances in Uttarakhand Secretariat) और समयाएं सुनेंगे. साथ ही मौके पर ही उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे.

no meeting day in uttarakhand secretariat
उत्तराखंड सचिवालय में सोमवार का दिन होगा नो मीटिंग डे

By

Published : May 13, 2022, 6:34 PM IST

देहरादून: धामी सरकार ने सचिवालय में सोमवार के दिन 'नो मीटिंग डे' (no meeting day in uttarakhand secretariat) रखने की बात कही है. इस दिन सचिवालय में जनता की समस्याएं((Officers will hear public grievances in Uttarakhand Secretariat) सुनी जाएंगी. इस दिन अब सभी प्रशासनिक सचिव अपने-अपने महकमों की शिकायतों की समीक्षा करेंगे. साथ ही लंबित होने पर संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व भी तय करेंगे.

जनता की समस्याओं को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला (Uttarakhand governments big decision) लिया है. जिसके तहत अब उत्तराखंड शासन के अधिकारी हर सोमवार को जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उसका निस्तारण करेंगे. यही नहीं, निर्णय लिया गया है कि अब शासन में सोमवार को कोई मीटिंग नहीं होगी, बल्कि जनता दरबार लगाया जाएगा. जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर आएगा, उसकी समस्या का अधिकारी तय समय के भीतर निस्तारण करेंगे.

उत्तराखंड सचिवालय में सोमवार का दिन होगा 'नो मीटिंग डे'.

पढ़ें-केदारनाथ में पुलिस-प्रशासन के इंतजामात 'फेल', अब NDRF और ITBP ने संभाली कमान

एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीते कुछ दिन पहले शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी. बैठक में अधिकारियों से चर्चा की गई कि अब सोमवार को शासन में कोई भी बैठक नहीं होगी. हर सोमवार को अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनेंगे. साथ ही उसका मौके पर ही निस्तारण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details