देहरादून:प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं उत्तराखंड के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. राज्य में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 14 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. प्रदेश में मौसम के बदलते मिजाज से पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड बरकरार है.
वहीं बात करें बीते दिन की तो बीते दिन भी मौसम शुष्क था. साथ ही पूरे राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए थे. बीते दिन बारिश न होने से लोगों को राहत महसूस हुई. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड बरकरार है.