उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - pocso act

देहरादून में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

नाबालिग से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के बाद से फरार आरोपी.

By

Published : Aug 27, 2019, 5:42 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 6:04 PM IST

देहरादून: सहसपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद फरार आरोपी.

बता दें कि, राजधानी में महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक नया मामला राजधानी के सहसपुर का है. यहां एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त किशोरी घर में अकेली थी और इसका फायदा उठाकर आरोपी इस घटना को अंजाम देने वाला था, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका.

पुलिस ने बताया कि एक बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति नाबालिग को बहला-फुसलाकर जंगल की तरफ ले गया. जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 27, 2019, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details